copyright. Powered by Blogger.

कश्मकश

>> Saturday, December 13, 2008



यूँ ही चले थे दो कदम तुम्हारे साथ

मंजिल तमाम उम्र हमें ढूँढती रह गई है।


सोचो में तुम , ख्वाहिशों में तुम , ख़्वाबों में तुम

ज़िन्दगी की हर राह जैसे उलझ सी गई है।


उलझन ही होती तो शायद सुलझा भी लेते ,

हर चाह ज़िन्दगी की मध्यम पड़ गई है ।


यूँ तो आसमान के चाँद को सबने चाहा है पाना

पर उस तक की दूरी एक हकीकत बन गई है।


सागर के साहिल पे खड़ी सोचती हूँ अक्सर

लहरों का आना - जाना ही ज़िन्दगी बन गई है।


5 comments:

taanya 12/15/2008 4:18 PM  

sangeeta ji as usual once again a nice poem..
सोचो में तुम , ख्वाहिशों में तुम , ख़्वाबों में तुम
ज़िन्दगी की हर राह जैसे उलझ सी गई है।

bt jb sb jageh vo he to fir zindgi kyu ulajh si gayi?????


यूँ तो आसमान के चाँद को सबने चाहा है पाना
पर उस तक की दूरी एक हकीकत बन गई है।

ye sher mujhe sabse jyada pasand aaya...
ek steek sachaayi...ki us tak ki duri..ek hakiqat ban gayi he...

सागर के साहिल पे खड़ी सोचती हूँ अक्सर
लहरों का आना - जाना ही ज़िन्दगी बन गई है।

sahi kehti hai aap shayed...lehro ka aana-janna hi zindgi ban gayi hai..

nice sharing...aage b intzaar rahega..

shubhkaamnaao ke saath izazet

yashoda Agrawal 9/27/2021 3:01 PM  

आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 27 सितम्बर    2021 को साझा की गयी है....
पाँच लिंकों का आनन्द पर
आप भी आइएगा....धन्यवाद!

Sweta sinha 9/27/2021 9:24 PM  

दामन में भरे है मोती पर वो बात नही दिखती
दो तोला इश्क़ तेरा,इससे हंसी सौगात नहीं दिखती


कितना भी ख़ुश हो ले महफिल की रंगीनियों में
दो पल के तेरे साथ सी,कोई मुलाकात नहीं दिखती


जबसे दिल के आसमां पे तुझे सजाया है चाँद सा
चाहे कितना भी अंधेरा हो, पर रात नही दिखती
------
सादर।

रेणु 9/27/2021 11:53 PM  

यूँ तो आसमान के चाँद को सबने चाहा है पाना
पर उस तक की दूरी एक हकीकत बन गई है।
बहुत खूब प्रिय दीदी | मन के मर्मान्तक भावों को उकेरती सुंदर गज़ल और हमारी प्यारी श्वेता का नहले पे दहला | क्या बात है !!!! माशाल्लाह ! आफरीन ! आफ़रीन! आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं|

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है...

आपकी टिप्पणियां नयी उर्जा प्रदान करती हैं...

आभार ...

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

About This Blog

आगंतुक


ip address

  © Blogger template Snowy Winter by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP